Search

बिहार में गरजे सीएम हेमंत, केंद्र पर साधा निशाना, बोले-हिम्मत है तो देश की गद्दी छोड़ कराएं वोटर रिविजन

Ranchi :  सीएम हेमंत सोरेन की बिहार में दमदार इंट्री हुई है. उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा में शिरकत कर अपनी बात रखी. पूरे भाषण में सीएम ने केंद्र को निशाने पर रखा. हेमंत सोरेन ने कहा कि हिम्मत है तो देश की गद्दी छोड़कर वोटर का रिविजन करा लें, तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. कहा कि ये तीसमार खां नहीं है. जनता सब जानती है. 

 

बिहार चुनाव देश की दिशा तय करेगा

सीएम ने कहा कि बिहार का चुनाव देश की दिशा तय करेगा. उन्होंने किसानों, मजदूरों, दलितों और आदिवासियों से एकजुट होने की अपील की और कहा कि अगर ये तबके एक साथ खड़े हो जाएं, तो ये कहीं नहीं टिक पाएंगे. उन्होंने कहा कि दूर-दूर तक अपनी आवाज पहुंचाये कि किस तरह की कालाबाजारी चल रही है.

 

झारखंड में काफी हद तक पलायन रोका गया

सीएम सोरेन ने कहा कि झारखंड और बिहार दोनों एक साथ आगे बढ़े हैं. लेकिन दोनों ही राज्यों से बड़ी संख्या में महिला और पुरूषों पलायन हुआ है. उन्होंने दावा किया कि आज झारखंड में काफी हद तक पलायन पर रोक दिया गया है. उन्हें आर्थिक मदद दी गई है. अब पुरुषों को भी प्रवासी मजदूर बनने से रोकेंगे.

 

झूठे जुमले देकर वोट चुराते हैं

सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र को निशाने पर लेते हुए कहा कि झूठे जुमले देकर जुमले चुराते हैं. धन बल की ताकत पर नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री खरीदते हैं. ये जमात टिकने वाला नहीं है. ये वोट चोरी आज से नहीं पहले से हो रही है. राहुल गांधी पहले से ही इस पर नजर गड़ाए हुए थे. इसलिए वोट चोरी करने वाला समूह अब पकड़ा जा चुका है. आपके सामने उनका पर्दाफाश किया जा रहा है. ये चुनाव पूरा देश बचाने का चुनाव होगा.  

जेल के बाहर होते तो लोकसभा में उनका खाता नहीं खुलने देते

सीएम ने केंद्र को निशाने पर रखते हुए कहा कि इन षडयंत्रकारियों के खिलाफ हमलोग आवाज बुलंद कर रहे हैं. ये लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. मुझे भी कई दिनों तक जेल में डाल दिया. जेल के अंदर से ही लोकसभा का चुनाव लड़ना पड़ा. फिर भी झारखंड में हमने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. अगर मैं जेल से बाहर होता तो लोकसभा में उनका खाता खुलने नहीं देता.  
 

वोट पार्टी का नहीं, देश का है

सीएम ने कहा कि वोट किसी भी पार्टी का नहीं होता. देश का होता है. वोट के माध्यम से ही देश का संविधान बचता है और टूटता है. पीएम मोदी और केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दुर्भाग्य से 2014 में कुछ चालाक-चतुर ने धनबल से सत्ता हासिल कर लिया है.

 

2014 से देश को जिस तरह से तबाह किया जा रहा है. अगर आज नहीं चेते तो दोबारा आपको कभी चेतने का मौका नहीं मिलेगा. चाहे व नोटबंदी की बात हो, कोरोना की बात हो या फिर प्राकृतिक आपदा की. देश की आजादी के बाद जितने लोग नहीं मरे, उससे कई गुना ज्यादा लोग 2014 से लेकर अब तक 13 साल में मारे जा चुके हैं.

 

 चाहे वे किसान हो, आदिवासी हो, मजदूर हो, पिछड़ा हो या दलित हो. इनका युगों से युगों से शोषण होता आया है. जब भी हमने एक जुट होकर लड़ाई लड़ी है, विजय पाई है. आज फूट डालो राज करो रणनीति के आधार पर एनडीए सरकार देश सहित विभिन्न राज्यों में काबिज है. वह धन बल से ईडी, सीबीआई व इनकम टैक्स के दम पर जनप्रतिनिधियों को डराने-धमकाने का काम कर रही है.

https://lagatar.in/new-district-presidents-will-be-seen-in-the-state-congress-selection-process-has-started
 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp