Search

JBVNL हर माह पावर कंपनियों को देता है 263.27 करोड़ इंस्टॉलमेंट

Ranchi :  देश के निजी और सार्वजनिक पावर कंपनियों से खरीदी गई बिजली के एवज में झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम (JBVNL) हर महीने 263.27 करोड़ इंस्टोलमेंट के रूप में देता है. इसमें सबसे ज्यादा डीवीसी को हर महीने 117.30 करोड़ का भुगतान किया जाता है.

 

डीवीसी राज्य के  चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और रामगढ़  में बिजली की आपूर्ति करता है.

 

पावर कंपनियों पर JBVNLका बकाया 5999.88 करोड़ 

झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम का विभिन्न पावर कंपनियों पर 5999.88 करोड़ बकाया है. इसमें सबसे अधिक डीवीसी का 3988.45 करोड़ बकाया है. इसके एवज में डीवीसी को हर महीने 117.30 करोड़ रुपए इंस्टोलमेंट के रूप में भुगतान किया जाता है. 

 

पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (पीटीसी) का बकाया 401.10 करोड़ है. इसके एवज में पीटीसी को हर महीने किश्त के रूप में 40.11 करोड़ रुपए का भुगतान होता है. 

 

जानें किसका कितना बकाया और कितना दिया जाता इंस्टॉलमेंट

पावर कंपनी   बकाया( करोड़ में)    हर महीने इंस्टॉलमेंट( करोड़ में)
डीवीसी  (DVC) 3988.45   117.30
एनटीपीसी  (NTPC) 121.62   10.13
केबीयूएनएल (KBUNL) 76.00 6.33
एनपीजीसीआईएल (NPGCIL) 80.02 6.66
एनवीवीएनएल (NVVNL) 47.76 3.98
पीजीसीआईएल (PGCIAL) 26.84 2.23
पीटीसी (PTC) 401.10 40.11
सेकी (SECI) 27.09 2.25
यूआई चार्ज (UI CHARGE) 111.76   9.31
आधुनिक   202.54 16.87
इनलैंड पावर 66.70 5.55
टीवीएनएल (TVNL)  850.00 42.50

 

 

  Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp