Search

प्रदेश कांग्रेस में दिखेंगे नए जिलाध्यक्ष, चयन की प्रक्रिया शुरू

Ranchi: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने रांची महानगर जिला कांग्रेस कमेटी के नए जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. इस संबंध में एआईसीस, पर्यवेक्षक पूर्व सांसद विजय इंदर सिंगला ने सर्किट हाउस में बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी एक माह के भीतर नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा.


जिला कांग्रेस कमेटी का दायरा


रांची महानगर जिला कांग्रेस कमेटी का दायरा 4 विधानसभा क्षेत्रों – रांची, हटिया, खिजरी और कांके  में फैला हुआ है, जिनकी कुल वार्ड संख्या 53 है. पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि वे सबसे पहले 1 सितंबर को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे, उसके बाद सभी प्रखंड अध्यक्षों से सामूहिक एवं व्यक्तिगत चर्चा की जाएगी. इसके अतिरिक्त 2 सितंबर को हटिया एवं खिजरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया जाएगा.


क्या होंगे नये जिलाध्यक्ष चयन के मापदंड


•    पार्टी के साथ वफादारी और सक्रिय योगदान
•    संगठन में पूर्व की जिम्मेदारियां
•    लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में भूमिका
•    साफ छवि व शून्य आपराधिक पृष्ठभूमि


पर्यवेक्षक दल में ये हैं शामिल


पर्यवेक्षक दल में पूर्व सांसद एवं एआईसीसी पर्यवेक्षक विजय इंदर सिंगला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) पर्यवेक्षक बन्ना गुप्ता, अनुपमा सिंह, रविंद्र सिंह, राकेश सिन्हा, सोनाल शांति, राजेंद्र दास और मनोज सहाय शामिल हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp