Search

बिहार के पूर्णिया में जघन्य हत्याकांड पर सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री इरफान ने जताई चिंता

Ranchi  :  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिहार के पूर्णिया में हुए जघन्य हत्याकांड मामले पर संज्ञान लिया है. वहीं कैबिनेट मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भी इस घटना को मानवता पर कलंक बताया है. सीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि इस कृत्य को जिसने भी अंजाम दिया है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

 

 


डॉ. इरफान अंसारी ने घटना की कड़ी निंदा की

 

 

 

 


झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस हृदयविदारक घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता पर कलंक और आदिवासी अस्मिता पर गहरा हमला करार दिया है. डॉ. अंसारी ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित बिहार में आदिवासी समाज पूरी तरह असुरक्षित हो गया है और उनके जीवन की कोई गारंटी नहीं बची है. इस घटना को उन्होंने आदिवासी समाज की सुरक्षा, सम्मान और अस्तित्व के लिए एक सीधा खतरा बताया.

 

उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की मांग


डॉ. अंसारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि झारखंड सरकार की ओर से एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल गठित किया जाए, जिसमें उन्हें भी शामिल किया जाए, ताकि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा ले सकें और पीड़ित समुदाय की आवाज़ को प्रभावी रूप से उठा सकें. डॉ. अंसारी ने इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कठोरतम सजा दिलवाने के लिए बिहार और केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की आवश्यकता जताई. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ तत्काल कार्रवाई की अपील की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp