Search

शिक्षा की बेहतरी, पर्यटन विकास, कृषि में अधिक खर्च पर मिले सुझाव, CM ने कहा,'बजट के लिए मार्गदर्शक सलाह'

Ranchi : आगामी बजट 2022- 23 को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार के वित्त विभाग ने ‘हमार अपन बजट’ की योजना लायी थी. इसके तहत राज्यवासियों से बजट को लेकर सुझाव मांगा गया था. अधिकतर लोगों ने सरकार को शिक्षा में बेहतरी, पर्यटन को बढ़ावा देने सहित कृषि में अधिक से अधिक खर्च करने का सुझाव दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी के सुझावों को समाहित कर बजट का कार्य किया जाएगा. ये सुझाव मिल का पत्थर साबित होगा. सरकार बजट पेश कर बेहतर परिणाम प्राप्त करने का प्रयास करेगी. मुख्यमंत्री गुरुवार को वित्त विभाग द्वारा "हमर अपन बजट" के सन्दर्भ में आयोजित बजट गोष्ठी 2022-23 में शामिल हुए थे. [caption id="attachment_229988" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/2-46.jpg"

alt="" width="1280" height="853" /> कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण[/caption] इस दौरान सीएम बजट को लेकर आये सभी सुझावों से अवगत हुए. गोष्ठी में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी, आधारभूत संरचना, पावर, श्रम, नियोजन, सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य विषयों पर विभिन्न राज्यों से आये विशेषज्ञों, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों और ऑनलाइन विशेषज्ञों ने अपने सुझावों को रखा. वहीं, मुख्यमंत्री ने हमर अपन बजट के लिए बेहतरीन सुझाव देने वाले रामगढ़ के हलधर महतो, पूर्वी सिंहभूम के सुबोजित कुमार पातर, आनंद राज और बोकारो की श्रुति सुमन को प्रशंसा पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा की और बेहतरी के लिए सुझाव आये हैं. उसपर सरकार गंभीरता से कार्य करेगी. पहली बार झारखंड के आदिवासी बच्चों को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए पहले ही वर्ष में सात बच्चों को विदेश भेजने में कामयाब रहे. उन्हें शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जा रही है. मॉडल स्कूल का निर्माण हो रहा है. राज्य में ट्राइबल यूनिवर्सिटी प्रारंभ करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जिससे बच्चे अपनी भाषा और संस्कृति के साथ आगे बढ़ सकें. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-applications-of-9-5-thousand-beneficiaries-of-petrol-subsidy-scheme-approved/">धनबाद

: पेट्रोल सब्सिडी योजना के 9.5 हजार लाभुकों के आवेदन मंजूर
इसी तरह पर्यटन को लेकर कई सुझाव आये हैं. पर्यटन के क्षेत्र में यहां बड़ी संभावनाएं हैं. यहां अनछुई जगह है. सरकार ने खनिज संपदा से हटकर कार्य करना शुरू किया है. यहां कई व्यवस्थाएं ऐसी है जो केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से होते हैं. इसमें कई रुकावटें आतीं हैं, लेकिन बजट के लिए मिले सलाह को सरकार मार्गदर्शक के रूप में देख रही है. इस दौरान कई लोगों ने अपने सुझाव दिये. कृषि और सिंचाई के क्षेत्र के लिए प्रदान रांची के प्रेम शंकर, सीजेएम नाबार्ड जीके नायर, आईआईपीए के पूर्व चेयरमैन प्रो. अशोक विशनदास, स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में रानी चिल्ड्रेन अस्पताल के डॉ राजेश कुमार, एक्सआईएसएस रांची के डॉ अनंत, सीनियर कंसलटेंट, वर्ल्ड बैंक प्रो रतन चांद, एनआईईपीए डॉ मनीषा प्रियम, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आधारभूत संरचना एवं पावर के क्षेत्र में आईआईएम रांची के प्रो अंजुम आनंद, जे-पाल साउथ एशिया अपर्णा कृष्णा, सीयूजे रांची के प्रो. संजय समदर्शी समेत अन्य विशेषज्ञों ने बजट गोष्ठी 2022-23 के लिए अपने सुझावों को रखा. इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, वित्त सचिव अजय कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के सचिव एवं अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-आवश्यक">https://lagatar.in/important-information-budhmu-kanke-transmission-line-will-be-launched-on-january-29-alert-given-to-10-villages/">आवश्यक

सूचना : 29 जनवरी को होगा बुढ़मू- कांके संचरण लाइन का शुभारंभ, 10 गांवों को किया गया अलर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp