
Ranchi : बुढ़मू-कांके संचरण लाइन शनिवार से शुरू हो जायेगा. 132 केवी का यह संचरण लाइन कल्हेया, कानदु, कुमइरिया, बाढ़ू, मारसेलिंग, नवाडीह, हेथकोंकी, जिदू, मारवा, उरगुटू, वेडवारी और इसके आस-पास के क्षेत्रों से गुजर रही है. झारखंड ऊर्जा संचरण लिमिटेड ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है और संबंधित गांव के ग्रामीणों से लाइन से दूर रहने की अपील की है. झारखंड ऊर्जा संचरण लिमिटेड के रांची संचरण अंचल के उप महाप्रबंधक राजीव रंजन ने यह सूचना दी है.

इसे भी पढ़ें- वित्तीय अराजकता की ओर बढ़ रहा झारखंड : दीपक प्रकाश
Subscribe
Login
0 Comments