Ranchi : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज सुबह निधन हो गया है. उनके निधन पर देश के कई बड़े नेता और कलाकार ने शोक व्यक्त किया हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. जीवन भर सभी को हंसाने वाले राजू जी जिंदगी की जंग लड़ते हुए चले गये. उनके चले जाने से हास्य जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। जीवन भर सभी को हंसाने वाले राजू जी जिंदगी की जंग लड़ते हुए चले गए। उनके चले जाने से हास्य जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 21, 2022
परिवार को दुख सहने की शक्ति दें- बाबूलाल मरांडी
प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव अंततः जिंन्दगी की जंग हार गए।
उनका जाना मनोरंजन जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
भगवान उनकी पुण्यात्मा को चिर शांति प्रदान करें व परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख के इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति।#rajusrivastava pic.twitter.com/OY38uT1RBo— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 21, 2022
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी दुख जताया है. उन्होने कहा कि प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव अंततः जिंन्दगी की जंग हार गए. उनका जाना मनोरंजन जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. भगवान उनकी पुण्यात्मा को चिर शांति प्रदान करें व परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख के इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें.
अलविदा राजू श्रीवास्तव – सुदेश महतो
अलविदा राजू श्रीवास्तव!
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी के निधन की अत्यंत दुःखद सूचना मिली। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।#rajusrivastava pic.twitter.com/ZLCynTqGU5
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) September 21, 2022
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि अलविदा राजू श्रीवास्तव! मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी के निधन की अत्यंत दुःखद सूचना मिली. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.
अपने चुटकुलों से हंसाने वाले अब हमारे बीच नहीं रहे- राजेश ठाकुर
राजू श्रीवास्तव जी के निधन की खबर शोकाकुल हूँ। पूरे देश को अपने चुटकुलों से हंसाने वाले अब हमारे बीच नहीं रहे। परमात्मा आपको अपने चरणों में स्थान दे एवं उनके परिजनों को यह अपार दुख सहने की क्षमता प्रदान करें। pic.twitter.com/9GfY3pPOuB
— Rajesh Thakur (@RajeshThakurINC) September 21, 2022
कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव जी के निधन की खबर शोकाकुल हूं. पूरे देश को अपने चुटकुलों से हंसाने वाले अब हमारे बीच नहीं रहे. परमात्मा आपको अपने चरणों में स्थान दे एवं उनके परिजनों को यह अपार दुख सहने की क्षमता प्रदान करें.
इसे भी पढ़ें – Big Breaking : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 41 दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे