Search

पर‍िवार संग मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, मां से राज्य की सुख समृद्धि की कामना

Ramgarh : जिला के रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्‍नमस्तिका मंदिर में सोमवार एकादशी के दिन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपरिवार पूजा करने पहुंचे. दोपहर लगभग 2 बजे मंदिर परिसर में पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद जिले की डीसी माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडे ने मुख्यमंत्री को बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे और विधिवत रूप से मां की पूजा अर्चना की. सीएम हेमंत सोरेन ने मां से राज्‍य की सुख-समृद्ध‍ि और खुशहाली की कामना की. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-chanho-co-zafar-hasnat-suspended-action-on-amin-also/">BREAKING

: चान्हो CO जफर हसनत सस्पेंड, अमीन पर भी कार्रवाई
मंदिर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पिता शिबू सोरेन, माता रूपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन, भाभी सीता सोरेन सहित परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे थे. मंद‍िर के पुजारी असीम पंडा, शुभाशीष पंडा, असेश पंडा, लोकेश पंडा ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कराया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है क‍ि माता के दरबार के क्षेत्र में मेरा जन्मस्थली भी है. पूर्वजों के जमाने से यहां उनका परिवार धार्मिक पूजा-पाठ करता आ रहा है, इसलिए नए साल पर मां की पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं. मां से यही कामना करते हैं क‍ि नए साल में राज्य में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे, राज्यवासी प्रगति के पथ पर चलें. [caption id="attachment_515748" align="alignnone" width="1080"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/02rc_m_96_02012023_1.jpg"

alt="मंद‍िर की पर‍िक्रमा करते सीएम हेमंत सोरेन और पत्‍नी कल्‍पना सोरेन" width="1080" height="720" /> मंद‍िर की पर‍िक्रमा करते सीएम हेमंत सोरेन और पत्‍नी कल्‍पना सोरेन[/caption] [caption id="attachment_515745" align="alignnone" width="597"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/02rc_m_98_02012023_1-e1672657731634.jpg"

alt="पर‍िवार संग मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, मां से राज्य की सुख समृद्धि की कामना " width="597" height="487" /> पर‍िवार संग मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, मां से राज्य की सुख समृद्धि की कामना[/caption] मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रामगढ़ से रजरप्पा मंदिर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से अपने परिवार के साथ मां छिन्नमस्तिका मंदि‍र पहुंचे थे. जिला के चुट्टूपालु से लेकर रजरप्पा मंदिर तक सड़क पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था रामगढ़ एसडीओ, एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी और पतरातू एसडीपीओ देख रहे थे. इसे भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/wah-re-wah-home-delivery-was-done-by-ordering-liquor-from-courier-this-is-how-the-secret-was-revealed/">शराब

के ल‍िए क्‍या-क्‍या...कूर‍ियर से मंगाकर होती थी दारू की होम ड‍िलीवरी, ऐसे खुला राज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp