Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली से रांची तीसरे दिन (शुक्रवार) को लौट आए हैं. उनके रांची लौटते ही चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. दरअसल हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पहले हाईकोर्ट जाने के निर्देश के बाद बुधवार को दिल्ली गए थे. हालांकि सीएम का यह दिल्ली दौरा निजी बताया गया था. क्योंकि सीएम पिता शिबू सोरेन की अस्तपाल से छुट्टी मिलने के बाद रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली में ही रूक गए हैं और सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को रांची लौट आए.
मगर सीएम फिर बुधवार को दिल्ली रवाना हो गये थे. दिल्ली पहुंचने के बाद वे सबसे पहले शिबू सोरेन से मिले, उनके स्वास्थ्य की जानकारी चिकित्सकों से ली. इस बीच उन्होंने खुद बताया कि यह दौरा उनका निजी भी है और सरकारी भी. जानकारी के अनुसार, सीएम सोरेन ईडी के चौथे सम्मन और सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले हाईकोर्ट जाने के निर्देश के बाद अगले कदम के लिए अपने दिल्ली के अधिवक्ताओं से विधि परामर्श ले रहे थे. अब अचानक सीएम शुक्रवार को करीब 12.20 बजे रांची लौट आए हैं.
इसे भी पढ़ें – भाजपा मुख्यालय में पीएम का भव्य स्वागत, मोदी ने कहा, देश ने नया इतिहास बनते देखा है…
23 सितंबर को जा सकते हैं ईडी ऑफिस
सीएम के रांची लौटने के साथ ही तरह-तरह के राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गए हैं. कयासों का दौर जारी है. चर्चा यह भी है कि सोरेन 23 सितंबर को ईडी कार्यालय जा सकते हैं. साथ ही चर्चा है कि 23 को सुबह से लेकर दोपहर तक हाईकोर्ट भी मूव कर सकते हैं. अब सबकी नजर सीएम हेमंत सोरेन के अगले कदम पर टिक गयी है.
इसे भी पढ़ें – होमगार्ड जवानों को SC से बड़ी राहत,समान काम के बदले समान वेतन के खिलाफ सरकार की याचिका खारिज