Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को पूरे रांची शहर का जायजा लिया. इस दौरान सीएम के साथ आला अफसर और रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री भी साथ रहे. सीएम ने शहर के अवागमन सहित नागरिक सुविधाओं को जाना और समझा.
उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक शहर में आवागमन, नागरिक सुविधाओं और जीवन की सुगमता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है. हमारा संकल्प है कि राज्य का हर शहर सुरक्षित, समावेशी एवं खुशहाल बने, जहां प्रत्येक नागरिक को सम्मान के साथ बेहतर जीवन सुविधाएं सुनिश्चित हों.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment