Ranchi : रांची नगर निगम अब सरकारी और निगम की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पूरी तरह सख्त हो गया है. आज नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने अधिकारियों की टीम के साथ वार्ड संख्या-06 के बांधगाड़ी इलाके का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक भवन के आसपास सरकारी जमीन पर अवैध रूप से रखी गई निर्माण सामग्री पाई गई. इसे देखते ही प्रशासक ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और सामग्री जब्त करने का आदेश दिया. साथ ही पूरी जमीन की मापी कर सीमांकन कराने को कहा, ताकि आगे कोई गड़बड़ी न हो.
प्रशासक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि इस जमीन पर बनी अवैध बाउंड्री और अन्य ढांचों को जल्द हटाया जाए. इसके अलावा आसपास के इलाकों में भी विशेष जांच अभियान चलाकर अवैध भवनों और बिना अनुमति लगे होर्डिंग्स पर कार्रवाई करने को कहा गया.
निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने दो टूक कहा कि निगम की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने शहर भर में निगम की जमीन पर हुए अतिक्रमण की गंभीर जांच कर दोषियों के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.इस निरीक्षण में उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, नगर प्रबंधक सहित नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment