Search

मोदी के विदेशी दौरों पर क्यों उठ रहे हैं सवाल, विपक्ष ने ऐसा क्या ट्रेंड देखा!

Lagatar Desk :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों को लेकर नये तरह से सवाल उठना शुरू हो गया है. विपक्ष और सिविल सोसाइटी के लोग सोशल मीडिया पर विदेश दौरे की तारीख लिखकर सवाल उठा रहे हैं. पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों है कि पीएम मोदी का 85 प्रतिशत विदेश दौरा तभी होता है, जब देश में संसद सत्र चल रहा होता है? क्या पीएम मोदी संसद सत्र में हिस्सा लेने में दिलचस्पी नहीं रखते? या विपक्ष को सुनना उन्हें पसंद नहीं?

 

दरअसल, भाजपा की आईटी सेल कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरों को लेकर लगातार सवाल उठाता रहता है. वह इस महीने 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर रहेंगे. इसे लेकर सवाल उठने के बाद इस बार विपक्ष ने भी मोदी के विदेश दौरों पर एक सवाल खड़ा करके भाजपा को जवाब देने की कोशिश की है.

 

Uploaded Image

 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री इस महीने तीन देशों के दौरे पर जा रहे हैं. वह 15 से 18 दिसंबर तक जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान संसद सत्र भी चल रहा है. इस कारण यह बहस और तेज हो गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp