Lagatar Desk : ट्रेन यात्रा की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर एक बार फिर रेलवे प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है. बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी कोच के अंदर चूहों के आतंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो हाल ही में भाजपा छोड़कर राजद में शामिल हुए पीरपैंती के पूर्व विधायक ललन पासवान ने शेयर किया है. वीडियो वायरल होने के बाद यात्रियों की परेशानियों को लेकर सियासत तेज हो गई है.

हाउसकीपिंग और मेंटेनेंस व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
दरअसल ललन पासवान शुक्रवार को बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे. वह पटना से भागलपुर जा रहे थे. ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद ही फर्स्ट एसी बोगी में चूहों का आतंक शुरू हो गया. इस कारण वह करीब एक घंटे तक सो नहीं सके. उन्होंने अपने फेसबुक पर वीडियो जारी कर मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए रेलवे की हाउसकीपिंग और मेंटेनेंस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
पूर्व विधायक का कहना है कि अगर फर्स्ट एसी जैसी महंगी और प्रीमियम बोगी में यात्रियों को इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है, तो स्लीपर और सेकेंड–थर्ड एसी कोच की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि चूहे यात्रियों और उनके सामान को काट रहे हैं.
रेलवे की स्थिति अंदरूनी प्राइवेटाइजेशन का नतीजा
ललन पासवान ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे रेलवे के अंदरूनी प्राइवेटाइजेशन का बुरा नतीजा बताया है. साथ ही उन्होंने रेलवे में हाउसकीपिंग का ठेका लेने वाली निजी एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए.
उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह लचर है और इन एजेंसियों की निगरानी नहीं हो रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि जब ट्रेनें यार्ड में खड़ी रहती हैं, तो चूहों के साथ-साथ सांप और अन्य जीव-जंतुओं के घुसने की आशंका भी बनी रहती है, जो यात्रियों के लिए गंभीर खतरा हो सकता है.
रेलवे प्रशासन से विधायक की अपील
ललन पासवान ने रेलवे प्रशासन से यात्री कोचों की नियमित जांच, बेहतर सफाई और कीट नियंत्रण पर तत्काल ध्यान देने की अपील की. इस पर मालदा रेल मंडल के पीआरओ रसराज माजी ने संज्ञान लिया है. कहा कि बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस का मेंटेनेंस दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है. रेलवे इस शिकायत को गंभीरता से ले रही है और जरूरत पड़ने पर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment