Search

बिहार में हार के बाद तेज प्रताप का नया दांव, बंगाल और यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान

  • राष्ट्रीय राजनीति की ओर जनशक्ति जनता दल
  • अब बिहार नहीं, देश होगा लक्ष्य
  • तेज प्रताप यादव का सियासी प्लान तैयार
  • तेज प्रताप यादव ने पार्टी विस्तार का किया ऐलान

Lagatar Desk :  तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल को राष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाने की तैयारी में जुट गये हैं. उन्होंने कहा है कि अब उनकी पार्टी  सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी.

 

तेज प्रताप यादव ने घोषणा की कि जनशक्ति जनता दल पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव लड़ेगी. वहीं वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. उनका स्पष्ट कहना है कि पार्टी का लक्ष्य राष्ट्रीय राजनीति में एक मजबूत ताकत के रूप में उभरना है. 

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ किया कि जनशक्ति जनता दल को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने का लक्ष्य है. कहा कि हमें पूरे देश में सदस्य बनाने हैं और लोग पार्टी से जुड़ भी रहे हैं. कहा कि इस संगठन को ग्राउंड लेवल पर मजबूत करने का काम किया जा रहा है. 

 

परिवार के खिलाफ राजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर करते हुए सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि आज के समय में कोई भी खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता. परिस्थितियां ऐसी हैं कि किसी पर भी कभी भी हमला हो सकता है.

 

ऐसे माहौल में एक-दूसरे के साथ खड़ा रहना बेहद जरूरी है. इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपनी बहन के साथ मजबूती से खड़े हैं और परिवार के खिलाफ किसी भी तरह की राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

 

देशभर में चल रही है सदस्यता अभियान 

तेज प्रताप यादव ने सामाजिक मुद्दों पर बोलते हुए सरकार से मांग की कि सड़क किनारे मेहनत-मजदूरी कर जीवन गुजारने वाले लोगों के लिए पक्के और सुरक्षित आवास की व्यवस्था की जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की कई योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाती हैं और जरूरतमंदों तक उनका लाभ नहीं पहुंच पाता.

 

उन्होंने पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर बताया कि जनशक्ति जनता दल देशभर में तेजी से सदस्यता अभियान चला रही है. हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी विचारधारा से जुड़ें. हर राज्य में संगठन को मजबूत किया जा रहा है, ताकि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके.

 

डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी पार्टी

तेज प्रताप यादव ने डिजिटल रणनीति पर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही लॉन्च की जाएगी, जिसके माध्यम से नीतियों, कार्यक्रमों और अभियानों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा. उनका मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म युवाओं और नए मतदाताओं से सीधे संवाद स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा.

 

तेज प्रताप यादव ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. कहा कि कई पार्टियां चुनाव खत्म होते ही निष्क्रिय हो जाती हैं, जबकि जनशक्ति जनता दल लगातार सक्रिय रहती है. हम हार-जीत से ऊपर उठकर राजनीति करते हैं. जनता के बीच लगातार काम करना और संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है

 

करारी हार के बाद पार्टी को मजबूती दिलाने में जुटे 

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव को राजनीतिक झटका लगा था.  पुरानी पार्टी से अलग होने के बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल का गठन किया और हसनपुर सीट छोड़कर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

 

महुआ सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की. जबकि प्रशांत किशोर की पार्टी दूसरे स्थान पर रही और तेज प्रताप यादव तीसरे नंबर पर रहे. चुनाव में करारी हार के बाद अब तेज प्रताप यादव युद्धस्तर पर पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp