Lagatar Desk : पटना से दोस्ती को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक वारदात सामने आई है. यहां चौक थाना क्षेत्र स्थित कचौड़ी गली के नारायणी कन्या विद्यालय के पास लड़की को लेकर दोस्तों ने एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. किशोर की पहचान मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी धनखेती निवासी अमर कुमार (17 वर्षीय) के रूप में हुई है. वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
लड़की को लेकर हुई थी कहासुनी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमर को उसके दोस्तों ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. बताया जा रहा है कि किसी लड़की को लेकर अमर और उसके दोस्तों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई. गुस्से में दोस्तों ने मिलकर अमर की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया. हालत बिगड़ने पर दो दोस्त उसे बाइक पर बैठाकर एनएमसीएच अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान अमर की मौत हो गई.
तीन किशोर पुलिस हिरासत में, दो फरार
पटना सिटी डीएसपी-2 डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो किशोर घायल अमर को बाइक से ले जाते हुए नजर आए हैं. इसके आधार पर मेहंदीगंज और चौक थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन किशोरों को हिरासत में लिया है. जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment