New Delhi : एविएशन सेक्टर की प्रमुख निजी कंपनी इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स आज शुक्रवार को DGCA की चार सदस्यीय हाई लेवल जांच कमेटी के सामने पेश हुए. पीटर एल्बर्स 11 दिसंबर को भी हाई लेवल कमेटी के सामने पेश हुए थे.
इससे पहले डीजीसीए इंडिगो के चार अधिकारियों(फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर्स) को परिचालन और सेफ्टी के लिए जिम्मेदार करार देते हुए निलंबित कर दिया है. आरोप है कि इन अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी की, यहां तक कि यात्रियों की सुरक्षा की भी परवाह नहीं की.
बता दें कि फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर्स एयरलाइंस के अधिकारी होते हैं. इन पर एयरलाइंस के ऑपरेशनल कम्प्लायंस और सेफ्टी को मॉनिटर करने की जिम्मेवारी होती है. इंडिगो की उड़ानों पर संकट के बाद डीजीसीए एक्शन मोड में है. वह लगातार इंडिगो के कार्यकलापों पर नजर रख रहा है.
पीटर एल्बर्स और इंडिगो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी पूर्व में डीजीसीए को संचालन और भर्ती प्रक्रिया के संदर्भ में विस्तृत रिपोर्ट दे चुके हैं. अहम बात यह है कि नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू इंडिगो संकट के पीछे एयलाइन कंपनी के गंभीर मिसमैनेजमेंट को माना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment