Search

CM हेमंत सोरेन छह नवंबर को सहायक आचार्यों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छह नवंबर को लगभग 7000 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह सरायकेला में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह रांची के हरमू मैदान में प्रस्तावित था. 
बताते चलें कि झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से चयनित इन अभ्यर्थियों में स्नातक प्रशिक्षित और इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य दोनों वर्ग शामिल हैं.


क्या है फैक्ट फाइल


•    सामाजिक विज्ञान विषय के 2,748 पद सम्मिलित हैं, जिनका परिणाम सबसे अंत में घोषित किया गया था.


•    यह परीक्षा कुल 26,001 पदों के विरुद्ध आयोजित की गई थी, लेकिन अभी तक 9,348 अभ्यर्थियों का ही चयन हो सका है.


•    शेष 16,653 पद रिक्त रह गए हैं, जिनमें अधिकांश पद पारा शिक्षक श्रेणी के हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp