Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समस्त राज्यवासियों को नववर्ष– 2022 की बधाई और शुभकामनाएं दी. वहीं राज्य के कई आला अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें नववर्ष की हार्दिक बधाई दी. मुख्यमंत्री से मिलने वालों में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति पी.आर.के.नायडू, प्रधान सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव के.के.सोन, प्रधान सचिव आराधना पटनायक, एडीजी प्रशांत कुमार सिंह, रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, रांची एसएसपी किशोर कौशल शामिल हैं. हेमंत सोरेन ने भी नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. इसे भी पढ़ें-10">https://lagatar.in/body-of-cpi-ml-worker-missing-since-10-days-recovered-police-engaged-in-investigation/">10
दिन से लापता भाकपा माले कार्यकर्ता का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस वहीं, मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी को जोहार कहा है. सीएम ने कहा, “नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां लाये. आप स्वस्थ खुशी और समृद्ध रहें. यह साल, सभी को राज्य के अमर वीर शहीदों के सोना झारखंड के सपने को साकार करने की शक्ति दें. सभी को नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. जय झारखंड”. इसे भी पढ़ें-सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-meat-fish-business-faded-on-new-year-customers-did-not-reach/">सरायकेला
: नव वर्ष पर फीका रहा मांस-मछली का कारोबार, नहीं पहुंचे ग्राहक [wpse_comments_template]
सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

Leave a Comment