- किस नक्षत्र में सत्ता संभाला, गरीबी खत्म करने के बजाए नागरिक को ही खत्म कर रहा
Ranchi : शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन अपने समापन भाषण के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. कहा कि किस नक्षत्र में सत्ता संभाला है कि गरीबी खत्म करने के बदले नागरिकों को ही खत्म कर दे रहे हैं.
कोविड की वैक्सीन लेने के बाद तेजी से बीमारी फैली है. ये अनुसंधान का विषय है. कोई अपंग पैदा हो रहा है तो कोई हार्ट अटैक से मर रहा है. हड़बड़ी में देश की दिशा को बदलने में लगे हैं. अच्छाई दिखाई नहीं दे रहा है.
क्या देश ने ऐसा क्या रिसर्च किया है जिसे दुनिया को बता सकें. ये कभी हाथी उड़ाएंगे तो कभी समोसा. एयरशो में भारत निर्मित प्लेन क्रैश होने से पायलट की जान चली गई. ये लोग कभी सेना के नाम पर वोट मांगेंगे तो कभी देश की सेना को दोषी ठहराएंगे.
गोवा कांड के बाद उस क्लब का मालिक रफूचक्कर हो गया
सीएम ने कहा कि गोवा में इनकी ही सरकार है. गोवा क्लब कांड के बाद उसका मालिक रफूचक्कर हो गया. इसमें होने जाने वाला कुछ भी नहीं है. अखबार और मीडिया की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. लगाव ऐसा है कि हम भी जानते हैं और वो भी जानते हैं.
जब चांदनी चौक में बलास्ट से पहले सूचना थी कि केमिकल स्टेर किया जा रहा था तो क्या इतनी बड़ी घटना का इंतजार हो रहा था. इन्होंने देश के सुरक्षा बलों को बॉर्डर पर नहीं बल्कि आदिवासी ईलाकों में तैनात कर रखा है. इसका मतलब साफ है कि आदिवासियों को उजाड़ना है और व्यापारियों को देना है. उनको निरंतर उजाड़ने की नीति बनाई जा रही है.
बॉर्डर पर कम देश के अंदर युद्ध ज्यादा चल रहा है
सीएम ने कहा कि आज बॉर्डर पर कम देश के अंदर ज्यादा युद्ध चल रहा है. आज महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि गरीब-गुरबा की स्थिति गरीब से बदतर होती जा रही है. इंडिगो की घटना घटती है. किराया आसमान छू रहा है.
आज जो लोग हवाई जहाज से चलते हैं उनको ये लोग हवाई चप्पल पहनवा देंगे. एयरपोर्ट पर लाशें सड़ रही हैं. कहीं दुल्हा तो कहीं दुल्हन नहीं पहुंच पाई. पर इन्हें कोई असर नहीं. 2014 से अब तक कभी मंदिर कभी मस्जिद, तो कभी रेल तो कभी हवाई जहाज दुर्घटना. निरंतर ये घटनाएं बढ़ रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment