Search

40 ऑक्सीजन युक्त बेड अस्पताल का सीएम ने किया उद्घाटन, कहा- नहीं होने दी जाएगी ऑक्सीजन की कमी

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को राजधानी रांची के रातू रोड चौराहा स्थित नगर निगम के 40 ऑक्सीजन युक्त बेड अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण कर यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. इस दिशा में सारी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं.

सभी अस्पतालों को 50 अतिरिक्त सामान्य बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश

सीएम ने कहा कि अस्पतालों में जिन मरीजों का ऑक्सीजन स्तर सामान्य है, उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा और जरूरतमंद संक्रमित को बेड उपलब्ध कराया जाएगा. इस सिलसिले में सभी अस्पतालों को 50 अतिरिक्त सामान्य बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. इस मौकै पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे.

मंत्री के छोटे भाई के निधन पर सीएम ने जताया शोक

वहीं मुख्यमंत्री ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के छोटे भाई अमीरूल आलम के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि उनका निधन बेहद दुखद है. जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हर वक्त तैयार रहते थे. यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी कमी सदैव महसूस होगी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को शांति और दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना ईश्वर से की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp