Search

CM ने मेधा मिल्क पाउडर प्लांट का किया शिलान्यासः कहा - जब धोनी खेती कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं

Ranchi:  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची में झारखंड मिल्क फेडरेशन के अंतर्गत बनने वाले मेधा मिल्क पाउडर प्लांट का शिलान्यास किया. उन्होंने राज्यभर से आए किसानों को संबोधित करते हुए खेती और पशुपालन को सबसे लाभकारी व्यवसाय बताया. साथ ही किसानों को आत्मनिर्भर बनने का आह्वान भी किया.

 

खेती-बाड़ी और पशुपालन जैसे कामों में केवल लाभ होता है, नुकसान नहीं 


मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती-बाड़ी और पशुपालन जैसे कामों में केवल लाभ होता है, नुकसान नहीं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे कृषि को सम्मान के साथ अपनाएं और इसे व्यवसाय का रूप दें. उन्होंने पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेती करके अपने उत्पाद विदेशों में निर्यात कर सकता है, तो हम क्यों नहीं?


सरकार की योजनाएं गिनाईं


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है, ताकि उनकी आय बढ़ाई जा सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें. सरकार धान और दूध की सरकारी खरीद के साथ-साथ पशुधन का बीमा भी करवा रही है ताकि बीमारी या मृत्यु की स्थिति में किसानों को नुकसान न हो.


दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भरता


मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 5-7 वर्षों में राज्य दूध, मछली और मुर्गी जैसे उत्पादों में आत्मनिर्भर हो सकेगा. उन्होंने किसानों से आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया.


किसानों के साथ हर मोर्चे पर खड़ी है सरकार


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार राज्य के किसानों के साथ हर मोर्चे पर खड़ी है और उनकी आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. उन्होंने बताया कि अब किसानों को दिए जाने वाले पशुओं का बीमा भी सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की हानि से बचाया जा सके.

Uploaded Image

 

पशु बीमा योजना


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पशुओं का बीमा करेगी, जिससे किसानों को उनकी मृत्यु की स्थिति में भरपाई की जा सके. इससे किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और वे अपने व्यवसाय को और भी मजबूत बना सकेंगे.

दूध संग्रहण की प्रक्रिया


मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में दूध संग्रहण की प्रक्रिया प्रखंड और पंचायत स्तर तक ले जाने की योजना पर काम हो रहा है. इससे किसानों को अपने उत्पाद बेचने में आसानी होगी और उनकी आय में वृद्धि होगी.

 

नकली दुग्ध उत्पादों पर चिंता


मुख्यमंत्री ने बाजार में बिक रहे नकली खोआ और पनीर पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर राज्य खुद गुणवत्तापूर्ण दूध और दुग्ध उत्पाद बना सके, तो नकली सामान खाने की नौबत ही नहीं आएगी.

किसानों के लिए सरकार की योजनाएं


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार धान, दूध, सब्जी जैसे उत्पादों की खरीद कर रही है और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे मेहनत से काम करें और सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ लें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp