की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
खेल और खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इस सिलसिले में कई योजनाएं शुरू की गई हैं. प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान और उनके हुनर को निखारने के लिए विशेष पहल की जा रही है. खिलाड़ियों के लिए उत्तम कोटि के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है. विशेषकर हॉकी और फुटबॉल जैसे खेलों में ग्रामीण इलाकों से निकलने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिले. उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने का मौका मिले. इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. खिलाड़ियों की जो भी जरूरतें होंगी, उसे पूरा किया जाएगा. हमारी कोशिश है कि खेलों की दुनिया में झारखंड एक शक्ति के रूप में उभरे और देश- दुनिया में एक अलग पहचान बनाए. इसे भी पढ़ें-UPA">https://lagatar.in/solidarity-of-upa-cm-seeks-votes-from-the-people-of-mandar-in-favor-of-shilpi-neha-tirkey/">UPAकी एकजुटताः शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में सीएम ने मांडर की जनता से मांगा वोट
भागीदारी को लेकर उत्साहित हैं बच्चियां
मुख्यमंत्री ने चयनित हॉकी खिलाड़ियों से कहा कि वे जब अमेरिका से वापस आएंगी तो वे उनसे मिलेंगे और उनके अनुभवों को जानेंगे, ताकि आने वाले दिनों में उन्हें इस तरह के और भी मौके मिले इसके लिए प्रयास किया जा सके. खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर लिए काफी उत्साहित हैं. कार्यक्रम में खूंटी जिले की पुण्डी सरू और जूही कुमारी, सिमडेगा जिले की हेनरिटा टोप्पो और पूर्णिमा नेती और गुमला जिले की प्रियंका कुमारी का चयन अमेरिका के मीडिलबरी कॉलेज में 24 जून से 13 जुलाई तक आयोजित होने वाले खेल और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए किया गया. इसे भी पढ़ें-Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-jharkhand-government-will-pay-the-bill-for-pils-legal-battle-of-shell-company-kapil-sibals-fee-of-rs-22-lakh/">LagatarExclusive : शेल कंपनी की PIL की कानूनी लड़ाई का बिल झारखंड सरकार भरेगी, कपिल सिब्बल की फीस 22 लाख रुपये

Leave a Comment