Search

सीएम नीतीश फोन से लगातार तेजस्‍वी यादव के संपर्क में, राहुल-प्रियंका भी ले रहे हाल-चाल

Patna : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत इन दिनों कुछ ज्यादा खराब हो गयी हैं. लालू पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने की बात हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज लालू को दिल्ली ले जाया जायेगा. जहां उन्हें एम्स में भर्ती कराया जायेगा. गौरतलब है कि एम्स में पहले से ही लालू का इलाज चल रहा है. पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/the-politics-of-maharashtra-is-still-on-fire-shinde-said-the-mva-government-was-unable-to-take-a-decision-on-the-issue-of-hindutva-savarkar-dawood-ibrahim/">महाराष्ट्र

की सियासत में अभी भी आग बरस रही, शिंदे बोले, हिंदुत्व, सावरकर, दाऊद इब्राहिम के मुद्दे पर MVA सरकार निर्णय लेने में असमर्थ थी
इसे भी पढ़ें - हरे">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-green-mark-sensex-rose-265-points-asian-paints-shares-rose-3-35-percent/">हरे

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 265 अंकों की बढ़त, एशियन पेंट्स के शेयर 3.35 फीसदी चढ़े

नीतीश कुमार लगातार लालू के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे 

रविवार को घर की सिढ़ी से गिरने के बाद उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया है. वहीं उनका शुगर लेबल भी बढ़ा हुआ है. इस दौरान कई राजनेताओं ने फोन कर उनका हाल- चाल जाना है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

फोन से तेजस्वी के संपर्क बनाये हुए है. नीतीश कुमार लालू के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी फोन से लालू का हाल- चाल जान रही हैं. बता दें कि डॉक्टर लालू यादव की हालत स्थित बता रहे हैं. इसे भी पढ़ें - पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-abduction-accused-commits-suicide-in-hajat-dead-body-found-hanging-from-noose/">पाकुड़

: अपहरण के आरोपी ने हाजत में की आत्महत्या, फंदे से झूलता मिला शव

पीएम मोदी ने लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

मंगलवार देर शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार के नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को फोन कर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली. . पीएम मोदी ने लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राहुल और प्रियंका ने लालू यादव के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंता जतायी है. साथ ही उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना भी की. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के दोनों दिग्‍गज नेता तेजस्वी यादव से लंबी बातचीत की. इसे भी पढ़ें - खाना">https://lagatar.in/cooking-disaster-lpg-became-expensive-by-rs-50-the-price-of-5-kg-cylinder-also-increased/">खाना

पकाना आफत, रसोई गैस 50 रुपये हुई महंगी, 5 किलो वाले सिलेंडर के दाम भी बढ़े  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp