Patna: अस्पताल से आने के बाद घर में स्वास्थ्य लाभ ले रही खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की. बुधवार को मंत्री के आवास पर जाकर सीएम ने उनका हालचाल लिया. बता दें कि राज्य सरकार में मंत्री लेसी सिंह पिछले सप्ताह पूर्णिया में एक हादसे का शिकार हो गई थी. पूर्णिया में हुए उपचार के बाद लेसी सिंह अब पटना लौट आई हैं और घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं. लेसी सिंह ने सोशल मिडिया पर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि ईश्वर के आशीर्वाद और आप सभी की दुआओं से मेदांता में मेरा सफलतापूर्वक आपरेशन होने के बाद, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर पटना स्थित आवास पर आ गई हूं. अब मैं पहले से स्वस्थ हूं और डॉक्टर से परामर्श ले रही हूं.
मंत्री लेसी सिंह दिवंगत बूटन सिंह की पत्नी हैं
मंत्री लेसी सिंह दिवंगत बूटन सिंह की पत्नी हैं. साल 2000 में बूटन सिंह की पूर्णिया कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पति की मौत के बाद वे राजनीति में उतरीं. वह पूर्णिया के धमदाहा से लगातार विधानसभा चुनाव जीतती आई हैं. लेसी सिंह को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. जेड श्रेणी की सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें पांच से छह कमांडो व अन्य पुलिस जवान होते हैं. वाई श्रेणी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें दो से तीन कमांडो और शेष पुलिस के जवान होते हैं.
इसे भी पढ़ें – चिराग पासवान ने सपरिवार पीएम से की मुलाकात, दीपावली की दी शुभकामनाएं
[wpse_comments_template]