: कोरोना की चौथी लहर की आहट, सात दिन में एक मौत के साथ डबल हुआ एक्टिव केस [caption id="attachment_341640" align="aligncenter" width="1600"]
alt="" width="1600" height="900" /> मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में जुटे राज्यभर के सरकारी कर्मी[/caption]
जेएमएम का था चुनावी वादा
बता दें कि जेएमएम का यह चुनावी वादा था कि सत्ता में आने के बाद पुरानी पेंशन स्कीम की योजना दोबारा लागू की जाएगी. अगर राज्य में 2004 के पहले की पेंशन स्कीम लागू होती है, तो करीब 1.20 लाख से अधिक स्थायी सरकारी कर्मियों को इससे सीधे-सीधे फायदा होगा. साथ ही 2024 के चुनाव में जेएमएम का वोट बैंक भी मजबूत होगा. राज्य में इस समय करीब 1.90 लाख स्थायी कर्मचारी हैं. इसमें 70,000 के करीब पुरानी पेंशन स्कीम के दायरे में आते हैं. यानी 2004 के पेंशन स्कीम को राज्य में दोबारा लागू किया जाता है, तो 1.20 लाख कर्मियों को इससे सीधे-सीधे फायदा होगा. इससे पहले कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने 2004 से पूर्व की पेंशन स्कीम को बहाल करने की अधिसूचना जारी कर दी है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-on-the-order-of-the-court-66-decimil-land-was-freed-from-possession-and-handed-over-to-ecl%e0%a4%b8/">धनबाद: अदालत के आदेश पर 66 डिसमिल जमीन कब्जा मुक्त करा कर ईसीएल को सौंपी [wpse_comments_template]

Leave a Comment