Ranchi: बुधवार को सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद जेएससीए स्टेडियम में मुख्यमंत्री एकदाश और स्पीकर एकादश के बीच क्रिकेट मैच हुआ. इसमें मुख्यमंत्री एकादश ने स्पीकर एकादश को पटखनी देते हुए मैच जीत लिया. पहली पारी में मुख्यमंत्री एकादश ने बैटिंग करते हुए स्पीकर एकादश को 105 रन का टारगेट दिया. जिसे स्पीकर एकादश की टीम हासिल नहीं कर पाई.
सीएम ने नौ रन बनाए. प्रदीप यादव ने 13, अनुप सिंह ने 17 और इरफान अंसारी ने 23 रन अपनी टीम के लिए बटोरे. इस मैच में दिलचस्प बात यह रही है कि स्पीकर एकादश की ओर से खेल रहे जयराम महतो से सीएम हेमंत सोरेन को नवीन जायसवाल के हाथों कैच लपकवाया. वहीं सीएम से दूसरी पारी में जयराम महतो को आउट किया.
इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद हाईकोर्ट के विवादित आदेश “पजामे का नाड़ा तोड़ना, सीने को पकड़ना दुष्कर्म नहीं” पर सुप्रीम कोर्ट की रोक