Bermo: सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने शनिवार को बेरमो कोयलांचल के बीएंडके और कथारा क्षेत्र के विभिन्न कोयला खदानों का दौरा किया. पीएम प्रसाद ने कोयला उत्पादन में वृद्धि को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. बेरमो कोयलांचल दौरे के क्रम में सीएमडी ने बोकारो एवं करगली क्षेत्र के एकेकेओसीपी परियोजना खासमहल कोनार खदान के विस्तारीकरण का भी निरीक्षण किया. साथ ही बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. (पढ़ें, Jharkhand Corona Update : 24 घंटे में मिले 125 नये मरीज, रांची में एक की मौत, एक्टिव केस 602)
ओबी निस्तारण और कोयला उत्पादन में तेजी लाने को कहा
बीएंडके क्षेत्र के बाद पीएम प्रसाद ने कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान वी पाइंट और खदान के निचले सिरे का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कोयला उत्पादन बढ़ाने तथा ओबी निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही ओबी निस्तारण तथा कोयला उत्पादन में तेजी लाने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : उद्धव सेना के मुखपत्र सामना का आरोप, भाजपा का महाराष्ट्र के तीन टुकड़े करने का मंसूबा
Leave a Reply