Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लिया है. सिमडेगा डीसी और पुलिस प्रशासन को कहा है कि यह बिल्कुल बर्दास्त के काबिल नहीं है. सोशल मीडिया में पोस्ट में आगे लिखा है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर आगे कठोरतम कार्रवाई करें.
साथ ही बच्ची एवं उनके पूरे परिवार की सुरक्षा एवं अन्य सभी सरकारी सहयता उपलब्ध कराते हुए सूचना दें. इधर बाबूलाल मरांडी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में नाबालिग बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है.
एक मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाए जाने की घटना अति निंदनीय है. झारखंड पुलिस आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाएं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. साथ ही पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा, सहायता और न्याय दिलाने में हरसंभव मदद करें.
Leave a Comment