Ranchi: झारखंड में एक बार फिर बारिश कहर बरपाएगा. मौसम विभाग ने 24 और 25 जुलाई को राज्य के दक्षिण-पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी भागों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
कब और कहां होगी भारी बारिश
24 जुलाई: पूर्वी भागों में बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज में भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण-पूर्वी भागों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
25 जुलाई: दक्षिण-पूर्वी भागों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. उत्तर-पूर्वी भागों में देवघर, दुमका और जामताड़ा में भी भारी बारिश की संभावना है.
26 और 27 जुलाई: झारखंड में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Leave a Comment