Search

को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी की दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या

Gumla: को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी की दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. यह घटना जिले चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रेमनगर में हुई है. जहां मंगलवार को, को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी नित्यानंद महतो की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. घटना स्थल पर ही नित्यानंद की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-nava-patrika-was-established-after-taking-bath-in-the-ashta-kalash-of-goddess-durga/">चाईबासा

: मां दुर्गा का अष्ट कलश से स्नान ध्यान के बाद नवपत्रिका की गई स्थापित

घर में घुसकर दिया गया घटना को अंजाम

आरोपी ने घर में घुसकर हत्या की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया. चैनपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित प्रेमनगर में किराये के मकान में नित्यानंद महतो रहता था. नित्यानंद महतो मूलतः चैनपुर के तिगावल डाड़टोली का रहने वाला था और उसकी नौकरी अनुकंपा के आधार पर कुछ साल पहले ही हुई थी.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस प्रेम नगर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है. शव घर के आंगन में पड़ा हुआ था. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इधर घटना को लेकर चैनपुर में सनसनी फैल गयी है. घटना स्थल थाना से महज तीन किमी दूर है. इसे भी पढ़ें –धनबाद">https://lagatar.in/firing-took-place-at-palamu-railway-site-at-the-behest-of-sujit-sinha-lodged-in-dhanbad-jail/">धनबाद

जेल में बंद सुजीत सिन्हा के इशारे पर हुई थी पलामू रेलवे साइट पर गोलीबारी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp