: मां दुर्गा का अष्ट कलश से स्नान ध्यान के बाद नवपत्रिका की गई स्थापित
घर में घुसकर दिया गया घटना को अंजाम
आरोपी ने घर में घुसकर हत्या की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया. चैनपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित प्रेमनगर में किराये के मकान में नित्यानंद महतो रहता था. नित्यानंद महतो मूलतः चैनपुर के तिगावल डाड़टोली का रहने वाला था और उसकी नौकरी अनुकंपा के आधार पर कुछ साल पहले ही हुई थी.आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस प्रेम नगर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है. शव घर के आंगन में पड़ा हुआ था. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इधर घटना को लेकर चैनपुर में सनसनी फैल गयी है. घटना स्थल थाना से महज तीन किमी दूर है. इसे भी पढ़ें –धनबाद">https://lagatar.in/firing-took-place-at-palamu-railway-site-at-the-behest-of-sujit-sinha-lodged-in-dhanbad-jail/">धनबादजेल में बंद सुजीत सिन्हा के इशारे पर हुई थी पलामू रेलवे साइट पर गोलीबारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment