धनबाद : बाघमारा अंचलाधिकारी ने महुदा में अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस के हवाले किया. हर दिन बागड़ा घाट और बारकी घाट से दर्जनों ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर गुजरते हैं. मगर उन्हें कोई रोक टोक नहीं करता है. अंचलाधिकारी ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए धनबाद जिला खनन विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है और जो भी उचित होगा, कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : कृषि">https://lagatar.in/deoghar-congress-celebrated-the-return-of-agriculture-law">कृषि
कानून की वापसी पर देवघर कांग्रेस ने मनाया जश्न [wpse_comments_template]
सीओ ने जब्त किया अवैध बालू लदा ट्रैक्टर

Leave a Comment