Ranchi: झारखंड के कोयला क्षेत्र में सात संगठित आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं. इन आपराधिक गिरोहों का मुख्य काम कोयला व्यापारियों से लेवी वसूलना है. इन आपराधिक गिरोहों द्वारा अपना बर्चस्व कायम रखने के लिए हमेशा गोलीबारी की जाती है.
इसमें ट्रांसपोर्टरों सहित कोयले के व्यापार से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जाता है. इससे मुख्य रूप से कोयला कंपनियों का व्यापार प्रभावित होता है और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. यहां उल्लेखनीय है कि विकास तिवारी गिरोह की धमकी के कारण मैथन पावर और इनलैंड पावर का कोयला उठाव पिछले 10 दिनों से बंद है.
कोयला क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गिरोहों में राहुल दुबे गिरोह, राहुल सिंह, अमन तिवारी, विकास तिवारी, सुजीत सिन्हा, अमन श्रीवास्तव और प्रिंस खान गिरोह का नाम शामिल है. इन आपराधिक गिरोहों द्वारा कोयला कोराबारियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जाती रही है.
इन संगठित गिरोह के सदस्यों द्वारा कभी-कभी बिना वजह ही सिर्फ क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की जाती है. कोयले के व्यापार में लगे लोगों को आपराधिक गिरोहों से समझौता नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है.
इन आपराधिक गिरोहों द्वारा अब तक कोयले के व्यापार से जुड़े कई लोगों की हत्या भी की जा चुकी है. अपराधियों द्वारा गोलीबारी और जान से मारने की धमकी के बाद कई दिनों तक कोयले की सड़क और रेलमार्ग से ढुलाई प्रभावित होती है.
इसका खामियाजा कोयला कंपनियों को उठाना पड़ता है. आपराधिक गतिविधियों से कोयला कंपनियों द्वारा कोयला भेजने का लक्ष्य पूरा नहीं होता है और उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है.
निशाने पर रेलवे साइडिंग
कोयला क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गिरोह अपना निशाना बदलते रहते हैं. अब रेलवे साइडिंग उनके निशाने पर है. आपराधिक गिरोह के सदस्यों द्वारा रेलवे साइडिंग पर हमेशा गोलीबारी की जाती है. इसके उद्देश्य रेलवे साइडिंग तक कोयले की ढुलाई में लगे व्यापारियों से लेवी की रकम वसूलना होता है. इस स्थिति से निपटने के लिए कोयला कंपनियां पुलिस पर निर्भर होती हैं. हालांकि पुलिस इन परिस्थितियों से निपटने में असफल साबित होती दिखती है.
कोयलांचल में सक्रिय गिरोह व कार्यक्षेत्र
| राहुल दुबे | रांची, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग. |
| राहुल सिंह गिरोह | रांची, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग. |
| अमन श्रीवास्तव गिरोह | रामगढ़, हजारीबाग और लातेहार |
| विकास तिवारी गिरोह | रामगढ़ और हजारीबाग |
| सुजीत सिन्हा गिरोह | लातेहार, पलामू, रांची और चतरा |
| प्रिंस खान गिरोह | धनबाद, पलामू. |
कोयला क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाएं
30 जनवरी 2026: चतरा के राजधर साइडिंग में जेसीबी पर अपराधियों ने फायरिंग किया और उसमें आग लगाने की कोशिश की.
25 जनवरी 2026: चतरा के आम्रपाली कोयला परियोजना में नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा संचालित कोयला खनन कार्य में लगे एक वाहन को अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया.
10 जनवरी 2026: धनबाद में अपराधी प्रिंस खान के खासमखास मेजर ने शहर के एक कोयला कारोबारी के पुत्र को मैसेज व आडियो रिकॉर्ड भेजकर एक करोड़ रुपये और हर महीने पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की.
5 जनवरी 2026: रामगढ़ जिले में कोयला व्यवसायी डब्बू सिंह का नयामोड़, कुजू स्थित आवास पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.
मार्च 2025 : रांची में कोयला ट्रांसपोर्टर सह कारोबारी बिपिन मिश्रा को मारी गोली.
8 मार्च 2025 : हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीपी कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या.
12 अगस्त 2023 : लातेहार के बालूमाथ में कोयला कारोबारी राजेंद्र साहू को अपराधियों ने गोली मारी.
7 जुलाई 2023 : रांची के अरगोड़ा में कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को पेट में गोली मारी.
9 मई 2023 : बड़कागांव में ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या.
15 मार्च 2023 : धनबाद के गोविंदपुर में कोयला कारोबारी बंटी चौधरी के आवास पर फायरिंग.
22 जनवरी 2023 : धनबाद के कतरास में कोयला कारोबारी मनोज यादव की गोली मारकर हत्या.
23 जनवरी 2023 : रामगढ़ के भुरकुंडा में कोयला कारोबारी गज्जू साहू की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment