कागजात में गड़बड़ी मिली
जानकारी के अनुसार एलपी ट्रक JH 19 A 8729 तेतरिया बालूमाथ से कोयला लेकर रामगढ़ स्पंज आयरन फैक्ट्री जा रहा था. CCL सुरक्षा विभाग ने अवैध कोयले का शक होने पर गाड़ी रुकवा कर कोयला और गाड़ी की कागजात की जांच की तो कागजात में गड़बड़ी मिली. इसे भी पढ़ें- सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-collegium-sent-68-names-to-modi-government-for-appointment-of-judges-in-12-high-courts/">सुप्रीमकोर्ट कॉलेजियम ने 12 हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 68 नाम मोदी सरकार को भेजे सुरक्षा विभाग के अधिकारी राम शंकर महतो ने कहा कि रात दो बजे चेकपोस्ट पर गार्ड ने ट्रक को रूकवाया. कागजात की जांच की तो गड़बड़ी मिली. तब ट्रक को जब्त कर भुरकुंडा सीसीएल वर्कशॉप के पास खड़ा करा दिया. सीसीएल के सुरक्षा विभाग ने पूरे मामले में कार्रवाई को लेकर भुरकुंडा थाने में आवेदन दिया है. कागजात की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान">https://lagatar.in/effect-of-taliban-occupation-in-afghanistan-carpet-bombing-of-70-ministers-of-modi-government-in-jammu-and-kashmir-from-september-10/">अफगानिस्तान
में तालिबानी कब्जे का असर! मोदी सरकार के 70 मंत्रियों की जम्मू और कश्मीर में कारपेट बांबिंग 10 सितंबर से [wpse_comments_template]
Leave a Comment