Search

कोयला सचिव धनबाद पहुंचे, बेलगड़िया को मॉडल टाउनशिप बनाने की तैयारी तेज

परिवारों को मिलेगा फ्लैट का मालिकाना हक

Dhanbad : कोयला सचिव विक्रम देव दत्त दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे. यहां उन्होंने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के अधिकारियों के साथ पुनर्वास व विकास योजनाओं पर अहम बैठक की. बैठक में झरिया क्षेत्र से विस्थापित परिवारों के पुनर्वास, सुविधाओं की उपलब्धता और लंबित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. कोयला सचिव ने कहा कि पुनर्वास की योजनाएं प्रभावित लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इसे पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करें. बैठक के बाद उन्होंने बेलगड़िया क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने पुनर्वास कॉलोनी और विकास कार्यों का जमीनी निरीक्षण किया. बेलगड़िया टाउनशिप में चल रहीं विकास परियोजनाओं का जायजा लिया.


इस दौरान कोयला सचिव ने बेलगड़िया टाउनशिप में नवनिर्मित पुलिस स्टेशन और JRDA कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके अलावा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दर्जनों युवाओं को ई-रिक्शा भी वितरित किए. उन्होंने टाउनशिप में रह रहे विस्थापित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव समाधान का आश्वासन दिया. कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य बेलगड़िया को मॉडल टाउनशिप के रूप में विकसित करना है, जहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि सरकार विस्थापित परिवारों के पुनर्वास और क्षेत्रीय विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यह टाउनशिप आने वाले वर्षों में संपूर्ण झरिया क्षेत्र के लिए एक मॉडल साबित होगी.


डीसी आदित्य रंजन व बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल ने एक बड़ी घोषणा की कि बेलगाड़िया टाउनशिप में रह रहे विस्थापित परिवारों को अब उनके फ्लैट का मालिकाना हक दिया जाएगा. इससे परिवारों को आवश्यक कागजी प्रक्रिया, बैंकिंग दस्तावेज और अन्य सरकारी लाभों के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि टाउनशिप में अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, सड़क, पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट जैसी सभी बुनियादी सुविधाओं को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है. आने वाले समय में बेलगाड़िया को विश्व स्तरीय टाउनशिप के तौर पर विकसित करने का लक्ष्य है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp