Search

CM ने 8792 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- राज्य को अपने हाथों से सजाना व संवारना है

  • इस साल 16 हजार सरकारी नियुक्ति हुई है
  • 2020 से 2024 के कालखंड में 24 से 25 हजार सरकारी पदों पर नियुक्ति हुई
  • शिक्षक नियुक्ति में 40 फीसदी और जेपीएससी में 30 फीसदी महिलाओं की भागीदारी है 
  • पूरी ईमानदारी से सीजीएल की परीक्षा कराई गई, इसमें भी हम पाक-साफ होंगे

नियुक्तियों का बढ़ चला है कारवां...
 

Ranchi : हेमंत सरकार के नेतृत्व में नियुक्तियों का कारवां बढ़ चला है. शुक्रवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने 8792 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इसमें उपसमाहर्ता, पुलिस उपाधिक्षक, काराधीक्षक, झारखंड शिक्षा सेवा, जिला समादेष्टा, श्रम अधीक्षक, प्रोबेशन पदाधिकारी, निरीक्षक उत्पाद, दंत चिकित्सक, सहायक आचार्य और कीट पालक शामिल हैं.

Uploaded Image

सीएम ने आज लगभग 9000 को नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है. इस साल सरकारी पदों पर 16 हजार की नियुक्ति हुई है. गैर सरकारी में आठ हजार लोगों को रोजगार दिया गया. वर्ष 2020 से 2024 के कालखंड में 24 से 25 हजार सरकारी नियुक्ति हुई.

 

28 हजार की नियुक्ति गैर सरकारी प्रतिषठानों और कंपनियों में हुई. राज्य के हर कोने में बसने वाले हर व्यक्ति, हर वर्ग के साथ आने वाली पीढ़ी के लिए आए दिन कुछ न कुछ नए सौगात के साथ लोगों के बीच जाते हैं.

 

विपक्ष पर निशाना, कोर्ट-कचहरी में हमारे कार्यों को करते हैं बाधित

सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा, कहा कि विपक्ष लगातार हमारी कार्यशैली पर सवाल करते थकता नहीं है. कोर्ट कहचरी में हमारे कार्यों को बाधित करता है. ऐसे कई गिरोह शामिल हैं जो नौजवानों के भविष्य के साथ कामों को बाधित करने में लगे रहते हैं.

 

वर्तमान सरकार शिद्दत और पारदर्शिता के साथ नौजवानों के भविष्य को गढ़ने में लगी है. सीएम ने मंच से ही नवनियुक्त अभ्यर्थियों से पूछा कि क्या किसी की नियुक्ति पैसा-पैरवी से हुई है. जवाब मिला नहीं... सीएम ने अभ्यर्थियों से कहा कि क्षमता और योग्यता के आधार पर आपको जगह मिली है.

 

सरकार पढ़े-लिखे, कम पढ़े लिखे और जो पढ़े लिखे नहीं हैं सभी के प्रति संवेदनशील हैं. विपक्ष इसकी नियुक्ति को लेकर 50 सवाल खड़े करते हैं. पूरी ईमानदारी से सीजीएल की परीक्षा कराई गई. उसमें भी हम पाक-साफ होंगे.

 

नेक प्रयास का असर चौतरफा दिख रहा

सीएम ने कहा कि 50 लाख महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए उन्हें मंईयां सम्मान योजना से जोड़ा. मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेकर महिला पदाधिकारी भी बनी. नेक प्रयास का असर चौतरफा दिख रहा है. शिक्षक नियुक्ति में 40 फीसदी महिलाओं को जगह मिली है.

 

जेपीएससी में 30 फीसदी महिलाओं की भागीदारी है. इस राज्य को अपने हाथों से सजाना और संवारना है. हमारे पूर्वजों और वीर सपूतों ने खून से सींच कर राज्य दिया है. पूरे राज्य की जिम्मेवारी सभी के कंधों पर है. आज जो पदाधिकारी चुने गए हैं वे जिस जिले में जाएं और इस संकल्प के साथ जाएं कि वहां उन्हें एक नौजवान को अपने जैसा बनाना है. 

 

शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कर रहे हैं बदलाव

सीएम हेमंत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव कर रहे हैं. 80 उत्कृष्ट विद्यालय, 10 डिग्री कॉलेज, आठ नर्सिंग कॉलेज, छह मेडिकल कॉलेज और छह इंजीनियरिंग कॉलेज बने हैं. काफी तेजी से बदलाव हो रहा है.

 

इस पर तेजी से कदम बढ़ाना होगा. ज्योति बा फूले को याद करते हुए सीएम ने कहा कि नेक ईरादा हो तो हर कठिनाई और तुफान को पार कर सकते हैं. कई झंझावतों के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति हुई है.
 

नियुक्ति पाने वालों का ताउम्र सरकार से जुड़ा रहेगा संबंध

सीएम ने कहा कि नियुक्ति पाने वालों का आज के बाद से ताउम्र सरकार से संबंध जुड़ा रहेगा. एक राजनेता होने के बाद इतनी संख्या में लोग आए हैं कि आमसभा में भी इतनी संख्या नहीं होती.

 

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद करते हुए कहा कि राज्य के मार्गदर्शक, छांव रूपी विशाल वृक्ष दिशोंम गुरु आज हमलोगों के बीच नहीं हैं. आज वे होते तो उनको काफी खुशी होती. फिर कहा कि 25 साल के इस युवा राज्य में इतनी बड़ी नियुक्ति किसी भी कार्यकाल में नहीं देखी.

 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री राधाकृष्ण किशोर, डॉ इरफान अंसारी, योगेंद्र प्रसाद, शिल्पी नेहा तिर्की, संजय प्रसाद, सुदिव्य कुमार सोनू, दीपिका पांडेय सिंह, हफीजुल अंसारी, चमरा लिंडा, दीपक बिरूआ, सांसद महुआ मांझी,  विधायक कल्पना सोरेन सहित अन्य मौजूद रहे. 

 

सीएम ने इन्हें सांकेतिक रूप से सौंपा नियुक्ति पत्र

•    उपसमाहर्ताः अभय कुजूर व बबीता सिंह
•    पुलिस उपाधीक्षक- आशीष अक्षर और अंकिता हेंब्रम
•    काराधीक्षक- राजेश रजक
•    शिक्षा सेवा- ऋति सुमन
•    जिला समादेष्टी- मो अफरोज आलम
•    सहायक निबंधक- सरिता बारला
•    श्रम अधीक्षक- महफूज अहमद
•    प्रोबेशन पदाधिकारी- मनीला उरांव
•    उत्पाद निरीक्षक- विनय कुमार सिंह
•    दंत चिकित्सक- डॉ सरिता महतो
•    कीटपालक- कौशल्या और कंचन कुमारी

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp