Palamu : पलामू पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो से 28 पेटी देसी टनाका शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है. चालक की पहचान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी सौरभ सिंह (24 वर्ष) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, नारायणपुर बाजार के पास गुरुवार की देर रात करीब 8:30 बजे गश्ती दल भ्रमण कर रहा था. इसी दौरान ग्राम पथरा की ओर से आ रही सफेद रंग की बोलेरो (BR26A-7477) पुलिस को देखते ही तेजी से मुड़कर भागने लगी. गश्ती दल ने तुरंत पीछा किया और वाहन को रोककर चालक को दबोच लिया.
पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के बोरों में 28 कार्टन देसी टनाका शराब बरामद की गई. चालक ने वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए. इसके बाद पुलिस ने बोलेरो और शराब को जब्त कर लिया.
पुलिस ने इस मामले में हुसैनाबाद थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर लिया है और गिरफ्ताेर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया. कार्रवाई में सअनि कालिका राम, हवलदार नवकिशोर प्रधान, आ.सोभनाथ साव, आ.अरविंद कुमार और ल.चा. सुरेंद्र पाल की टीम शामिल थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment