Dhanbad : धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्ट बस्ताकोला चार नंबर सरकारी कुआं के समीप शुक्रवार को 16 वर्षीय किशोर नीतीश कुमार का लहूलुहान शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पास के थाना को दी. सूचना मिलते ही धनसार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. मृतक ईस्ट बस्ताकोला चांदमारी का निवासी था और बारात में लाइट उठाने का काम करता था.
परिजनों के अनुसार, गुरुवार देर रात करीब 11 बजे अनिल नाम का व्यक्ति लोहा कटवाने के बहाने नीतीश को घर से बुलाकर ले गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. सुबह जब उसके पिता पानी भरने के लिए सरकारी कुआं की ओर गए तो वहां एक शव पड़ा मिला. कपड़ों से नीतीश के शव की पुष्टि हुई.
परिजनों ने आरोप लगाया कि नीतीश के सिर, आंख, पेट और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान हैं, इससे लगता है कि उसकी पत्थर से वार कर हत्या की गई है. मृतक के नाना गोपाल साहू और भाई विजय कुमार का दावा है कि अनिल लोहे की चोरी करवाने में लिप्त है और पहले भी नीतीश को धमकी दे चुका था, उसी ने नीतीश को बुलाकर उसकी हत्या कर दी.
वहीं इस घटना को लेकर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि 16 वर्षीय किशोर की हत्या की सूचना पर पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू कर दी है. परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की गहराई से जांच की जा रही है.
प्रारंभिक कार्रवाई के तहत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश व्याप्त है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment