Search

धनबाद : होमगार्ड जवानों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान, 50 यूनिट ब्लड संग्रह करने का लक्ष्य

  • स्थापना दिवस पर मानवता की मिसाल,

Dhanbad :  झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में 12 से 28 नवंबर तक स्वैच्छिक रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को धनबाद गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में SNMMCH के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में होमगार्ड जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी का परिचय दिया.

Uploaded Image

 

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सूर्यकांत कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर यह शिविर आयोजित किया गया है. पूरे दिन चलने वाले इस रक्तदान शिविर से कम से कम 50 यूनिट रक्त के संग्रह का लक्ष्य रखा गया है, जिससे अस्पतालों में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.

 

उन्होंने बताया कि होमगार्ड जवान हमेशा हर परिस्थिति में समाजहित में आगे आते रहे हैं और आज का स्वैच्छिक रक्तदान उसी कड़ी का महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. दिया गया रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है, इसलिए हर व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए.

 

इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट ने विशेषकर युवा वर्ग से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आगे आएं और समाज की सेवा में सहयोग दें . उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल मानवीय संवेदना को बढ़ाते हैं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने की प्रेरणा भी देते हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp