Search

टासरा प्रोजेक्ट के आसपास धड़ल्ले से हो रही कोयले की तस्करी

Sindri : डीआइजी, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े स्थानीय प्रशासन, सेल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी की मिलीभगत से इन दिनों धड़ल्ले से कोयला तस्करी हो रही है.

 विरोध से ध्यान भटकाने के लिए कोयला चोरी की छूट

टासरा प्रोजेक्ट में आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देव प्रभा को काम देने के बाद से हैवी ब्लास्टिंग सहित अन्य मुद्दों को लेकर आसपास के स्थानीय लोगों सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया था. इसके बाद लोगों का ध्यान भटकाने के नजरिए से आसपास के लोगों को प्रबंधन एवं प्रोजेक्ट में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी ने कोयला लूट की खुली छूट दे रखी है.

[caption id="attachment_218030" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/tasra-colliery-300x202.jpeg"

alt="" width="300" height="202" /> टासरा के नीचे दामोदर घाट पर कोयला ले जाते लोगों की तस्वीर.[/caption]

  तस्करी से सेल को नुकसान, सरकार को भी क्षति

गोशाला ओपी, सिंदरी थाना एवं डीएसपी कार्यालय के काफी नजदीक होने के बावजूद बेखौफ होकर तस्करों द्वारा कोयला इकट्ठा कर नाव के माध्यम से बंगाल भेजा जाता है और 407 आदि वाहनों से आसपास के भट्ठो में खपाया जाता है. प्रत्येक दिन सैकड़ों टन कोयला चोरी होने से प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा होता है. इस तस्करी से सेल को बड़ा नुकसान तो हो ही रहा है, सरकार को भी राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है.

      डीजीएम, डीएसपी को जानकारी नहीं

तस्करी के सवाल पर दूरभाष पर सेल के डीजीएम जे अहमद ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी अब तक प्राप्त नहीं हुई है. वहीं एसडीपीओ सिंदरी, अभिषेक कुमार ने कहा कि जब भी ऐसी कोई सूचना प्राप्त हुई है, तो कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी. यह भी पढ़ें : पश्चिमी">https://lagatar.in/western-disturbance-shows-effect-in-dhanbad-relief-from-cold/">पश्चिमी

विक्षोभ का धनबाद में दिखा असर, ठंड से मिली राहत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp