पांच साल पीछे जायें तो कोर्ट ने 24 अगस्त, 2017 को स्वामी ओम (अब दिवंगत) और मुकेश जैन नामकी याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने उस याचिका को पूरी तरह से प्रेरित और पब्लिसिटी स्टंट करार दिया था. कहा था कि इसकी निंदा होनी चाहिए. साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ताओं पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. इसे भी पढ़ें : आम">https://lagatar.in/aam-aadmi-party-and-bjp-clash-over-liquor-policy-lg-suspends-11-officers-including-excise-commissioner/">आमSC directs Delhi Police to ensure recovery of Rs 10 lakh imposed on petitioner challenging ex-CJI Dipak Misra`s appointment Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
">https://t.co/RYGzo8PtF9">pic.twitter.com/RYGzo8PtF9
Story | https://t.co/pJUYMibxHohttps://t.co/pJUYMibxHo">https://t.co/pJUYMibxHo
href="#SupremeCourt">https://twitter.com/hashtag/SupremeCourt?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SupremeCourt
#DelhiPolice">https://twitter.com/hashtag/DelhiPolice?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DelhiPolice
pic.twitter.com/RYGzo8PtF9
— ANI Digital (@ani_digital) August">https://twitter.com/ani_digital/status/1555845498325463040?ref_src=twsrc%5Etfw">August
6, 2022
आदमी पार्टी और भाजपा शराब नीति पर भिड़े, LG ने एक्साइज कमिश्नर समेत 11 अफसर सस्पेंड किये
अपने पते पर नहीं मिला जैन
अपनी याचिका में मुकेश जैन ने दावा किया था कि उसने IIT रुड़की से इंजीनियरिंग (हिंदी मीडियम) की है. वह एलुमिनियम से जुड़ी फैक्ट्री चलाता है. खबर है कि SC ने कल शुक्रवार को कटक के जिला और सेशंज जज की रिपोर्ट का संज्ञान लिया. इसमेंकहा गया था कि एसपी ने जमानती वारंट इस आधार पर लौटा दिया है कि मुकेश जैन का विस्तृत पता नहीं दिया गया था. 25 मई 2022 को एक ऐडिशनल एफिडेविड में जैन ने दिल्ली का अपना पता और मोबाइल नंबर बताया था. ऐडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्य भाटी ने इस संबंध में कहा कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर अब कोर्य के आदेश का पालन सुनिश्चित करायेंगे. बता दें कि 10 लाख रुपये लैंड रेवेन्यू के एरियर की तरह रिवकर किये जाने है. कोर्ट ने तीन महीने बाद कम्प्लायंस रिपोर्ट भी मांगी की है. अगली सुनवाई 7 नवंबर को तय की गयी है. इसे भी पढ़ें :वित्त">https://lagatar.in/minister-of-state-for-finance-gave-information-in-rajya-sabha-loan-of-10-lakh-crores-was-written-off/">वित्तराज्यमंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी, 10 लाख करोड़ के ऋण बट्टे खाते में डाले गये [wpse_comments_template]

Leave a Comment