Search

खूंटी-सिमडेगा रोड पर यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर में टक्कर, कई यात्रियों को आई चोट

Khunti : खूंटी-सिमडेगा रोड पर यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में कई यात्रियों को हल्की चोट आई है. यह हादसा गुरुवार को तोरपा थाना क्षेत्र में SH-3 पर दियाकेल के पास हुई. जहां यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर हो गई. वहीं, ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी में घंटों फंसा रहा. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला. और अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे के बाद बस का ड्राइवर फरार है.

राउरकेला से मुजफ्फरनगर जा रही थी बस

मंत्री बस राउरकेला से मुजफ्फरनगर जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. वहीं बस के यात्रियों के अनुसार, ड्राइवर पहले से ही गाड़ी ठीक से नहीं चला रहा था. बस की स्पीड भी तेज थी. साथ ही घने बादल के छाए रहने से अंधेरा भी हो गया था. इसी बीच बस टर्निंग पर मुड़ते हुए करीब 15 मीटर तक फिसली और ट्रेलर से जा टकराई. ट्रेलर पर लोहे का स्पंज लदा था. बस में कुल 53 यात्री सवार थे. सभी को हल्की चोटें आई है. सभी का इलाज रेफरल अस्पताल, तोरपा में किया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp