Search

बर्खास्त होने के बाद कंपनी कमांडर ने लगाया अवैध वसूली का आरोप, डीजी ने होमगार्ड के 4 पदाधिकारियों को किया कार्य से मुक्त

  • सभी पदाधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

Ranchi : गृह रक्षा वाहिनी बर्खास्त किए गए कंपनी कमांडर कैलाश प्रसाद यादव द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. इसको लेकर होमगार्ड डीजी ने जिन चार पदाधिकारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा है उन्हें कार्य से मुक्त कर दिया.

 

साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिन चार पदाधिकारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा है उसमें- स्थापना शाखा प्रभारी अनुज कुमार, डीआईजी गोपनीय रीडर सूरज प्रकाश सिंह, होमगार्ड डीजी रीडर दीपक पुंज और ओटीडी शाखा प्रभारी संजय सिंह शामिल हैं.

 

 विभाग ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर दी है

होमगार्ड विभाग द्वारा बुधवार को कहा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से यह जानकारी सामने आई कि बर्खास्त कमांडर कैलाश प्रसाद यादव ने यह आरोप लगाया है कि उनके द्वारा गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय में पदस्थापित विभिन्न पदाधिकारियों को पैसा दिया गया था.

 

इस आरोप को संज्ञान में लेते हुए, विभाग ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर दी है. बर्खास्त कंपनी कमांडर कैलाश प्रसाद यादव द्वारा नामित किए गए सभी पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कर्तव्य से वंचित कर दिया गया है. विभाग ने इन सभी पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की है. स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

जानें क्या है मामला

यह मामला कैलाश प्रसाद यादव के खिलाफ हुई पूर्व की गंभीर कार्रवाई से जुड़ा है. कंपनी कमांडर, कैलाश प्रसाद यादव के खिलाफ षड्यंत्र एवं जालसाजी के तहत विभिन्न लोगों को अवैध रूप से होमगार्ड में पुनः नामांकित करने का गंभीर मामला संज्ञान में आया था.

 

तत्काल जांच के बाद, जिला समादेष्टा, रांची द्वारा कैलाश प्रसाद यादव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए उनके विरुद्ध धुर्वा थाना में 21 सितंबर 2024 को कांड संख्या-278/24 मामला दर्ज कराया गया था.

 

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कैलाश प्रसाद यादव को गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. आरोपित कमांडर के विरुद्ध विधिवत विभागीय कार्यवाही संचालित की गई. गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आलोक में उन्हें आरोपों के लिए पूर्ण रूप से दोषी पाया गया.

 

जांच में साबित हुए गंभीर आरोप

रांची पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में धुर्वा थाना काण्ड संख्या-278/24 को सत्य पाया है और प्राथमिकी अभियुक्त कंपनी कमांडर कैलाश प्रसाद यादव के विरुद्ध ठोस साध्य पाए गए हैं.

 

कांड के अनुसंधान और विभागीय कार्यवाही में यह स्पष्ट रूप से प्रमाणित हुआ कि कैलाश प्रसाद यादव ने रांची जिले में गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति के कर्तव्य पदाधिकारी रहते हुए, पुनः नामांकन पंजी में छेड़छाड़ कर अवैध एवं फर्जी तरीके से कुछ लोगों को गृह रक्षक के रूप में पुनः नामांकित किया था.

 

यह भी प्रमाणित हुआ कि उन्होंने कुछ होमगार्ड जवान को कमान पत्र निर्गत किए और उन्हें राशि का भुगतान भी कराया. यह सभी गंभीर अनियमितताएं व्यक्तिगत लाभ के लिए की गई थीं.

 

सेवा संहिता का घोर उल्लंघन 24 नवंबर को हुई बर्खास्तगी

होमगार्ड विभाग के द्वारा कहा गया है कि विभाग ने कैलाश प्रसाद यादव के सभी कृत्यों को अत्यंत गंभीर प्रवृत्ति का पाया. यह न केवल उनकी घोर अनुशासनहीनता, उद्दण्डता, भ्रष्टाचार एवं सेवा संहिता का उल्लंघन को दर्शाता है, बल्कि इससे विभाग की छवि भी धूमिल हुई.

 

सभी तथ्यों पर सम्यक विचार के उपरांत कंपनी कमांडर, कैलाश प्रसाद यादव को 24 नवंबर सेवा से बर्खास्तगी की सजा दी गई थी. अब बर्खास्त कमांडर द्वारा लगाए गए नए आरोपों के बाद, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय के कई पदाधिकारी जांच के दायरे में आ गए हैं.

 

होमगार्ड विभाग के चार कर्मियों पर कंपनी कमांडर ने अवैध वसूली का लगाया था आरोप

होमगार्ड के कोडरमा में पदस्थापित एक कंपनी कमांडर, कैलाश प्रसाद यादव, ने विभाग के मुख्यालय में कार्यरत चार कर्मियों पर आठ लाख रुपये की अवैध वसूली की मांग करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. यह शिकायत उन्होंने सीधे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), झारखंड  के पुलिस महानिदेशक को ईमेल के माध्यम से भेजी है.

 

कैलाश यादव द्वारा लगाए गए आरोपों में चार वो कर्मी शामिल हैं, जो होमगार्ड मुख्यालय में महत्वपूर्ण शाखाओं और उच्चाधिकारियों के गोपनीय कार्यों से जुड़े हैं. जिनमें अनुज कुमार (निरीक्षक) - स्थापना शाखा प्रभारी,  सूरज प्रकाश सिंह (कंपनी कमांडर) - गोपनीय रीडर, डीआईजी होमगार्ड और दीपक पुंज - रीडर, होमगार्ड डीजी और संजय सिंह (निरीक्षक) - ओटीडी शाखा प्रभारी शामिल है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp