NewDelhi : फेसबुक पर पोस्ट डाली गयी एक पोस्ट पर कांग्रेस भड़क गयी है. इसकी शिकायत अंबाला के कैंट थाना में की गयी है. दरअसल किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लिखा कि मुस्लिम आतंकवादियों ने सिर्फ धर्म पूछा,
जात पूछने के लिए अलग आदमी को रखा है. इशारा साफ तौर पर कांग्रेस सांसद व विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेसी नेताओं की तरफ था.
इसके विरोध में कल शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने टिप्पणी करने वाले अंबाला कैंट निवासी संजय के खिलाफ कैंट थाना में पुलिस को लिखित शिकायत दी.
उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गयी. कांग्रेस ने रोष जताते हुए कहा कि यह पोस्ट सामाजिक भाईचारा और आपसी प्यार को खराब करने वाला है. ऐसे लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि आतंकी हमले की हम सभी घोर निंदा करते हैं.
इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश छटपट कर रहा, गंगा का पानी बंद करने का समय आ गया: निशिकांत