Search

भारतीय सेना पर टिप्पणी मामला,  सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से कहा, सोशल मीडिया पर नहीं, संसद में सवाल पूछें

 New Delhi :  सुप्रीम कोर्ट द्वारा 9 दिसंबर, 2022 को भारत-चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प के बाद भारतीय सेना पर कथित टिप्पणी को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को फटकार लगाये जाने की खबर है.  

 

 


हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भी राहुल गांधी को राहत प्रदान करते हुए इस मामले में निचली अदालत में आगे की कार्यवाही पर रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा,आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है?  आपके पास विश्वसनीय जानकारी क्या है?  

 

 

SC ने यह भी कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो ऐसा नहीं कहते.  जब सीमा पार कोई विवाद होता है. तो क्या आप यह सब कह सकते हैं? आप संसद में सवाल क्यों नहीं पूछ सकते? संसद में अपनी बात कहें, सोशल मीडिया पर नहीं.

 

 

सुप्रीम कोर्ट ने सेना पर टिप्पणी मामले में समन के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस भी जारी किया.  

 

 

मामला यह है कि 2023 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, राहुल गांधी ने दावा किया कि एक पूर्व सेना अधिकारी ने उन्हें बताया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp