New Delhi : सुप्रीम कोर्ट द्वारा 9 दिसंबर, 2022 को भारत-चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प के बाद भारतीय सेना पर कथित टिप्पणी को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को फटकार लगाये जाने की खबर है.
Supreme Court pulls up Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi over his alleged remarks on the Indian Army after a clash between the Indian and Chinese armies on December 9, 2022.
— ANI (@ANI) August 4, 2025
(File photo) pic.twitter.com/BPExyZ15k5
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भी राहुल गांधी को राहत प्रदान करते हुए इस मामले में निचली अदालत में आगे की कार्यवाही पर रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा,आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है? आपके पास विश्वसनीय जानकारी क्या है?
SC ने यह भी कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो ऐसा नहीं कहते. जब सीमा पार कोई विवाद होता है. तो क्या आप यह सब कह सकते हैं? आप संसद में सवाल क्यों नहीं पूछ सकते? संसद में अपनी बात कहें, सोशल मीडिया पर नहीं.
सुप्रीम कोर्ट ने सेना पर टिप्पणी मामले में समन के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस भी जारी किया.
मामला यह है कि 2023 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, राहुल गांधी ने दावा किया कि एक पूर्व सेना अधिकारी ने उन्हें बताया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment