Search

आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी ने कलेक्ट्रेट में किया वार्षिक निरीक्षण

Ranchi : रांची समाहरणालय भवन में गुरुवार को दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी पंहुचे. आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी ने इस दौरान राजस्व शाखा और नीलाम पत्र शाखा का निरीक्षण किया. प्रत्येक वर्ष आयुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया जाता है. निरीक्षण अपर समाहर्ता (एसी) के कार्यलय में किया गया. इसे भी पढ़ें - 25">https://lagatar.in/search-operation-underway-since-night-after-25-lakh-prize-naxalites-were-reported-to-have-come-to-guwa-area-with-armed-squad-of-mochu/">25

लाख के इनामी नक्सली मोछू के हथियारबंद दस्ता के साथ गुवा क्षेत्र में आने की सूचना के बाद रात से चल रहा सर्च ऑपरेशन

प्रत्येक वर्ष आयुक्त को कलेक्ट्रेट का करना है निरीक्षण

हर साल आयुक्त कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करते हैं. उसी के क्रम में ये निरीक्षण किया गया. निरीक्षण कर रहे आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि यह वार्षिक निरीक्षण है. जो कि विभिन्न विभागों का किया जाता है. आयुक्त ने मौके पर कहा कि प्रत्येक वर्ष आयुक्त को कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करना है. उसी के क्रम में यह निरीक्षण किया जा रहा है. यह एक एनुअल एक्सरसाइज है. जो अभी जारी रहेगा.

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर रांची डीसी छवि रंजन, डीडीसी विशाल सागर, एलआरडीसी राजीव सिंह, डीटीओ प्रवीण प्रकाश, मजिस्ट्रेट, डायरेक्टर डीआरडीए सीमा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/can-a-secular-state-fund-madrassas-allahabad-high-court-seeks-reply-from-yogi-government/">

 क्या धर्मनिरपेक्ष राज्य मदरसों को फंडिंग कर सकता है?   इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगा योगी सरकार से जवाब
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp