लाख के इनामी नक्सली मोछू के हथियारबंद दस्ता के साथ गुवा क्षेत्र में आने की सूचना के बाद रात से चल रहा सर्च ऑपरेशन
प्रत्येक वर्ष आयुक्त को कलेक्ट्रेट का करना है निरीक्षण
हर साल आयुक्त कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करते हैं. उसी के क्रम में ये निरीक्षण किया गया. निरीक्षण कर रहे आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि यह वार्षिक निरीक्षण है. जो कि विभिन्न विभागों का किया जाता है. आयुक्त ने मौके पर कहा कि प्रत्येक वर्ष आयुक्त को कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करना है. उसी के क्रम में यह निरीक्षण किया जा रहा है. यह एक एनुअल एक्सरसाइज है. जो अभी जारी रहेगा.ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर रांची डीसी छवि रंजन, डीडीसी विशाल सागर, एलआरडीसी राजीव सिंह, डीटीओ प्रवीण प्रकाश, मजिस्ट्रेट, डायरेक्टर डीआरडीए सीमा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/can-a-secular-state-fund-madrassas-allahabad-high-court-seeks-reply-from-yogi-government/">क्या धर्मनिरपेक्ष राज्य मदरसों को फंडिंग कर सकता है? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगा योगी सरकार से जवाब [wpse_comments_template]
Leave a Comment