Search

कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आज, निकहत और शरत रहेंगे ध्वजवाहक

Birmingham : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सोमवार को आखिरी दिन है. इसमें भारत के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. टीम इंडिया को 19 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने इसके साथ ही कुल 55 मेडल जीते हैं. अब कॉमनवेल्थ गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी की ओर है. इसके लिए भारत ने निकहत जरीन और शरत कमल को ध्वजवाहक चुना है. निकहत ने बॉक्सिंग में गोल्ड जीता है. जबकि शरत ने टेबल टेनिस में गोल्ड जीता.
इसे भी पढ़ें- पात्रा">https://lagatar.in/patra-chawl-scam-shock-to-sanjay-raut-judicial-custody-extended-till-august-22/">पात्रा

चॉल घोटाला : संजय राउत को कोर्ट से झटका, न्यायिक हिरासत 22 अगस्त तक बढ़ी

आयोजन बर्मिंगम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में

कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन बर्मिंगम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में किया जाएगा. यह भारतीय समय के अनुसार रात 12.30 बजे शुरू होगा. इसमें कई बड़े दिग्गज कलाकार परफॉर्म करेंगे. अहम बात यह है कि इसके लिए भारत की ओर से निकहत जरीन और शरत कमल को ध्वजवाहक चुना गया है. निकहत ने बॉक्सिंग में और शरत ने टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन किया है.
इसे भी पढ़ें- विश्व">https://lagatar.in/many-programs-in-ranchi-on-9th-august-on-world-tribal-day-tribal-festival-will-be-held-in-morhabadi/">विश्व

आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को रांची में कई कार्यक्रम, मोरहाबादी में होगा जनजातीय महोत्सव

निकहत ने बॉक्सिंग में गोल्ड जीता है

निकहत ने बॉक्सिंग के विमेन्स लाइटफ्लाई कैटेगरी के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनाउल को 5-0 से हराया था. इस तरह उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. जबकि शरत कमल ने टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने फाइनल में श्रीजा अकुला के साथ मिलकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी ने मलेशिया की जोड़ी हराकर फाइनल मैच जीता था.
इसे भी पढ़ें- PF">https://lagatar.in/big-cyber-attack-on-pf-website-personal-information-of-28-crore-people-leaked/">PF

की वेबसाइट पर बड़ा साइबर हमला, 28 करोड़ लोगों की निजी जानकारी लीक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp