Ranchi: शिबू सोरेन के निधन पर सभी शोक संतप्त है. हर ओर से शोक संदेश आ रहे हैं.भाकपा ने भी गुरू जी को श्रद्धांजलि दी है. झारखंड आंदोलन के पुरोधा, पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संस्थापक संरक्षक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने गहरा शोक व्यक्त किया है. पार्टी ने इसे झारखंड की अपूरणीय क्षति करार देते हुए कहा कि गुरुजी का जाना शोषितों, दलितों और आदिवासियों की एक मजबूत आवाज का खामोश हो जाना है.
भाकपा राज्य कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद सदस्य पीके पांडे, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता बाबूलाल झा, प्रो. अली अंसारी, इम्तियाज खान, मजदूर नेता लालदेव सिंह और सुनील शाह समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
सभा में उपस्थित लोगों ने गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और यह संकल्प लिया कि उनके अधूरे सपने – जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लगातार संघर्ष करेगी. यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment