NewDelhi: दिशोम गुरु शिबू सोरेन नहीं रहे. दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इसकी जानकारी सीएम हेमंत सोरेन ने खुद एक्स पर पोस्ट कर दी है. उन्होंने लिखा कि आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं. शिबू सोरेन के निधन की खबर से झारखंड में शोक की लहर है.
दिशोम गुरू के निधन पर कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है, पीएम नरेंद्र मोदी भी सर गंगाराम हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन के कंधे पर हाथ रखकर हिम्मत बंधायी.
पीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. लिखा कि - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।@HemantSorenJMM @JMMKalpanaSoren pic.twitter.com/ts5X0C3EiM
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment