Search

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने अमेरिका और जी-7 के आक्रामकता की निंदा की

Ranchi :  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने ईरान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आक्रामक बयानों की कड़ी निंदा की है. पार्टी का मानना है कि इस तरह की बयानबाजी से तनाव और बढ़ेगा और पूरा पश्चिम एशिया क्षेत्र युद्ध और अस्थिरता की ओर बढ़ेगा.

 

 

 

इजरायल की आक्रामकता की निंदा

पार्टी ने इजरायल की आक्रामक हरकतों पर भी चिंता व्यक्त की है. गाजा पर अपने नरसंहारक हमले से शुरू करके, इजरायल ने जानबूझकर सीरिया, लेबनान, यमन और अब ईरान सहित क्षेत्र के अन्य देशों में अपनी सैन्य कार्रवाइयों का विस्तार किया है. पार्टी का मानना है कि इजरायल पर लगाम लगाए बिना, क्षेत्र में शांति और स्थिरता भ्रामक बनी रहेगी.

 

 

अमेरिका और इजरायल पर दबाव बनाने की मांग

 

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मांग की है कि अमेरिका और इजरायल पर दबाव बनाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं, ताकि वे अपनी आक्रामक कार्रवाइयों को रोककर कूटनीति की ओर लौट सकें.

 

भाजपा सरकार से अमेरिका समर्थक नीति बदलने की मांग

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने भाजपा के नेतृत्व वाली भारतीय सरकार से अपनी अमेरिका समर्थक और इजरायल समर्थक विदेश नीति का रुख त्यागने की मांग की है. वैश्विक दक्षिण के प्रति वास्तविक प्रतिबद्धता के लिए अन्य देशों के साथ एकजुटता की आवश्यकता है, ताकि सामूहिक रूप से इजरायल और उसके प्रमुख समर्थक संयुक्त राज्य अमेरिका की आक्रामकता को तत्काल समाप्त करने की मांग की जा सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp