Search

खेल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है : आयुक्त

Latehar: तीन दिवसीय पलामू प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. मौके पर पलामू प्रमंडल आयुक्त जटाशंकर चौधरी मोजूद थे. आयुक्त ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है. इससे क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. इसे भी पढ़ें- मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-resolution-of-arrears-of-jharkhand-taxation-acts-bill-2022-passed/">मानसून

सत्र : झारखंड कराधान अधिनियमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक 2022 पास
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा ने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों में अनुशासन आता है और टीम भावना विकसित होती है. डीसी भोर सिंह यादव ने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. युवाओं को अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए कोई एक खेल अवश्य खेलना चाहिए. जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में लातेहार जिला को ओवर ऑल का पुरस्कार मिला है. उन्होने बताया कि बालक वर्ग अंडर-14 के फाइनल मैच में लातेहार ने पलामू को 3-1 से हराया. बालिका वर्ग अंडर-17 के फाइनल मैच में लातेहार ने पलामू को 6-0 से हराया. जबकि बालक वर्ग अंडर-17 के फाइनल मैच में लातेहार ने पलामू को 5-0 से हरा कर ओवर ऑल का खिताब जीता. इसे भी पढ़ें- सुब्रमण्‍यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-wraps-up-pm-modi-with-nehru-and-vajpayee-on-taiwan-tibet-policy/">सुब्रमण्‍यम

स्‍वामी ने ताइवान-तिब्बत नीति पर नेहरू और वाजपेयी के साथ पीएम मोदी को भी लपेटा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp